सतीश महाना आज लेंगे प्राधिकरण अधिकारियों से कार्यों का हिसाब
नोएडा ! रविवार को प्राधिकरण के आसपास के परिसर को चमकाने का काम किया गया। सडक़ों व नालियों को साफ करने के साथ महीनों से सडक़ किनारे लगी दुकानों को भी हटा दिया गया।;
नोएडा ! रविवार को प्राधिकरण के आसपास के परिसर को चमकाने का काम किया गया।
सडक़ों व नालियों को साफ करने के साथ महीनों से सडक़ किनारे लगी दुकानों को भी हटा दिया गया। दरअसल, सोमवार को औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाने पहुंच रहे है। शपथ के बाद वह तीनों प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। ऐसे में अधिकारियों में हडक़ंप का माहौल है।
गौरतलब है कि सपा व बसपा शासन काल में हुई विकासीय परियोजनाओं में खूब बंदरबाट किया गया। लाखों करोड़ों रुपए के वारे न्यारे किए गए। उसी में एक शख्स चीफ इंजीनियर यादव सिंह भी रहा। फिलहाल सीबीआई इस केस में जांच कर रही है। ऐसे में 15 सालों के विकासीय परियोजनाओं का पूरा खाका तैयार किया जा रहा है। ताकि विवेचना के दौरान यदि मंत्री जी कुछ ब्यौरा मांगते है तो उनके समक्ष प्रस्तुत किया जा सके। बताते चले कि इसमें से अधिकांश फाइले प्राधिकरण की अलमारियों में पड़ी धूल फांक रही है। जिनको निकालने व सहीं करने का काम गुपचुप तरीके से शनिवार व रविवार को भी जारी रहा। हालांकि शहर की छवि को साफ सुथरा दिखाने का भरकस प्रयास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। सडक़ों से लेकर सेक्टरों में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया। उधर, रविवार को सुबह से ही प्राधिकरण के आसपास बनी लकड़ी की दुकाने, खोके को हटाया गया। उनके स्थान पर चूना डाला गया।
समीक्षा बैठक में पेश होगा कार्यों का ब्यौरा
कयास लगाए जा रहे है कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद तीनों प्राधिकरण के अधीनस्त अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक होगी। बैठक में 15 सालों के कार्यों का पूर्ण ब्यौरा प्रस्तुत करने को कहा जा सकता है। उधर औद्योगिक क्षेत्र में किसानों व निवेशकों की समस्या को लेकर सवाल जवाब किए जा सकते है।
डीएनडी पर होगा स्वागत
सरकार बनने के बाद पहली बार उद्योग मंत्री नोएडा पहुंच रहे है। वह डीएनडी के रास्ते नोएडा आएंगे। लिहाजा भाजपा कार्यकर्ता डीएनडी पर उनका स्वागत करेंगे। इस दौरान ट्रैफिक सामान्य रहे इसको लेकर यातायात पुलिस व स्थानीय पुलिस ने कमर कस ली है। इसके बाद वह सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कलाकेंद्र जाएंगे जहा प्राधिकरण अधिकारियों के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया है।