नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे पर बनेगा पहला एलिवेटेड गोल चक्कर

नोएडा ग्रेटरनोएडा एक्सप्रेव-वे पर वाहन चालकों के लिए राह आसान होने जा रही है। 30 किलोमीटर के लंबे एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने व उतरने के लिए एलिवेटड गोलचक्कर बनाया जाएगा;

Update: 2018-05-05 13:26 GMT

नोएडा। नोएडा ग्रेटरनोएडा एक्सप्रेस-वे पर वाहन चालकों के लिए राह आसान होने जा रही है। 30 किलोमीटर के लंबे एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने व उतरने के लिए एलिवेटेड गोल चक्कर बनाया जाएगा। 

यह सेक्टर-168 के दोनों ओर की सड़क को भी जोड़ेगा। इसके नजदीक से ही एफएनजी में निकल रहा है। ऐसे में इन वाहन चालकों को भी आसानी होगी। गोल चक्कर बनने के बाद करीब आधा दर्जन से ज्यादा सेक्टर के लोगों को फायदा मिलेगा। फिलहाल गोलचक्कर बनाने के लिए एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। स्वीकृति मिलते ही इसका काम छह महीने में पूरा कर लिया जाएगा।

नोएडा ग्रेटरनोएडा एक्सप्रेस-वे पर अब तक सिर्फ ग्रीन लूप बनाए गए है। वह एक्सप्रेस-वे को कहीं भी टच नहीं करते। ऐसे में वाहन चालकों को काफी लंबी दूरी तय कर एक्सप्रेस-वे पर जाना पड़ता था। लिहाजा यातायात को व्यवस्थित करने के लिए यहा सेक्टर-168 के पास एक गोलचक्कर एलिवेटेड बनाया जाएगा।

जिसके बनने के बाद सेक्टर-13बी, सेक्टर-143ए, सेक्टर-167, सेक्टर-144, सेक्टर-166 सेक्टर-135 सेक्टर-136 के अलावा कई अन्य सेक्टर को फायदा मिलेगा। गोल चक्कर को इस तरह से बनाया जाएगा ताकि यहा चलने वाले वाहनों को जाम मुक्त किया जा सके। 

Tags:    

Similar News