एडबुक मार्केटिंग के दो निदेशक गिरफ्तार
नोएडा-गौतमबुद्ध नगर ! सोशल ट्रेडिंग के नाम पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला करने वाले एडबुक मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक अनुराग गर्ग और संदेश वर्मा शुक्रवार को एसएसपी धमेन्द्र;
नोएडा-गौतमबुद्ध नगर ! सोशल ट्रेडिंग के नाम पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला करने वाले एडबुक मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक अनुराग गर्ग और संदेश वर्मा शुक्रवार को एसएसपी धमेन्द्र सिंह से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे। जहां एसएसपी ने थाना सेक्टर 20 के प्रभारी अनिल प्रताप सिंह को सूचना देकर दोनों निदेशकों को गिरफ्तार करवा दिया।
दरअसल लाइक और क्लिक करने का झांसा देकर 200 करोड़ से भी अधिक का घोटाला करने वाली एडबुक मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ थाना सेक्टर 20 नोएडा में मुकदमा दर्ज है। इस मामले में कंपनी के निदेशक अनुराग गर्ग और सन्देश वर्मा शुक्रवार सुबह सूरजपुर स्थित पुलिस कार्यालय में एसएसपी धर्मेन्द्र सिंह से मिलने पहुंचे थे। एसएसपी धर्मेद्र सिंह ने थाना सेक्टर 20 के प्रभारी अनिल प्रताप सिंह को बुलवाकर उक्त दोनों निदेशकों को गिरफ्तार करवा दिया गया।
उधर 500 करोड़ के घोटाले में फंसी वेब वर्क कंपनी के एक और खाते को पुलिस ने सीज कर दिया है। अब कुल मिलाकर कंपनी के पांच खाते सीज हो चुके हैं। एसपी सिटी दिनेश यादव ने बताया कि नोएडा के विजया बैंक में वेब वर्क कंपनी का खाता है उसे भी आज पुलिस ने सीज कर दिया है। पुलिस ने बुधवार को कंपनी के आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, सिटी बैंक व यस बैंक के खातों को सीज किया था।