नोएडा सिटी सेंटर से इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक जल्द शुरू होगा मेट्रो

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन को नोएडा सिटी सेंटर से इलैक्ट्रॉनिक सिटी जोड़ने वाली ट्रेन संचालन का ट्रायल आज से शुरू हो गया;

Update: 2018-12-28 20:04 GMT

नयी दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन को नोएडा में इलैक्ट्रॉनिक सिटी से जोड़ने वाले नोएडा सिटी सेंटर से इलैक्ट्रॉनिक सिटी खंड के बीच ट्रेन संचालन का आरंभिक ट्रायल आज से शुरू हो गया। 

दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया कि 6.8 किलोमीटर लंबे इस खंड पर आरंभिक ट्रायल शुरू हो गया है और सिगनल प्रणाली का ट्रायल भी जल्द ही शुरू होगा।

यह पूरा खंड एलिवेटिड होगा और इसमें 6 स्टेशन सेक्टर 34, सेक्टर 52, सेक्टर 61, सेक्टर 59, सेक्टर 62 और इलैक्ट्रॉनिक सिटी होंगे। यह नोएडा में दिल्ली मेट्रो की तीसरी लाइन होगी। 

इस खंड के चालू होने के बाद द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा सिटी सेंटर जाने वाली 49.93 किलोमीटर लंबी लाइन 

की कुल लंबाई 56.73 किलोमीटर हो जायेगी और यह 59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन के बाद दिल्ली मेट्रो की दूसरी सबसे लंबी लाइन बन जायेगी। 

Full View

Tags:    

Similar News