नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी बनीं आगरा मंडल की कमिश्नर

नोएडा में लंबे समय रहने के बाद बुधवार को सीईओ रितु माहेश्वरी का तबादला हो गया। उनके स्थान पर कानपुर के कमिश्नर लोकेश कुमार को नया सीईओ बनाया गया है;

Update: 2023-07-20 09:25 GMT

नोएडा। नोएडा में लंबे समय रहने के बाद बुधवार को सीईओ रितु माहेश्वरी का तबादला हो गया। उनके स्थान पर कानपुर के कमिश्नर लोकेश कुमार को नया सीईओ बनाया गया है।

कुछ महीने पहले रितु माहेश्वरी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी का भी पदभार संभाला था। उन्हें हाल में ग्रेटर नोएडा के सीईओ पद से भी हटाया गया था। अब नोएडा में कानपुर के कमिश्नर लोकेश कुमार को प्राधिकरण का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है। रितु माहेश्वरी को आगरा मंडल का कमिश्नर बनाकर भेजा गया है।

उत्तर प्रदेश कैडर की 2003 बैच की आईएएस अधिकारी रितु माहेश्वरी 2019 में नोएडा अथॉरिटी की सीईओ बनीं। वह अमरोहा, गाजीपुर, शाहजहांपुर, गाजियाबाद में प्रमुख प्रशासनिक पदों पर रह चुकी हैं। वह 2022 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ बनी थीं। उन्होंने आईएएस बनने से पहले पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।

रितु माहेश्वरी ने गाजियाबाद के डीएम के रूप में काम किया था। वह आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं। वह यूपी के अमरोहा, गाजीपुर, पीलीभीत और शाहजहांपुर की डीएम रह चुकी हैं। वह यूपी कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। रितु माहेश्वरी ने कानपुर इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में भी काम किया था।

नोएडा को स्वच्छता रैंकिंग में काफी ऊपर लाने में भी रितु माहेश्वरी का काफी बड़ा योगदान रहा है। शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर वो काफी ज्यादा सजग रहती थी और समय-समय पर जांच भी करती थीं।

Full View

Tags:    

Similar News