परिवार को जान से मारने की धमकी देकर एक माह तक नाबालिग से दुष्कर्म

नोएडा ! छलैरा में परिवार को जान से मारने की धमकी देकर एक युवक नाबालिग किशोरी की एक माह तक अस्मत लूटता रहा।;

Update: 2017-05-08 05:01 GMT

नोएडा !   छलैरा में परिवार को जान से मारने की धमकी देकर एक युवक नाबालिग किशोरी की एक माह तक अस्मत लूटता रहा। डरी सहमी किशोरी ने रोते हुए परिजनों को घटना के बारे में बताया। किशोरी के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने आरोपी की पहचान अशोक सरकार (25) निवासी रांची झारखंड के रूप में की है। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से झारखंड रांची निवासी एक व्यक्ति परिवार के साथ हरौला में रहते हैं। वह पेशे से रिक्शा चालक हैं। पीडि़त का आरोप है कि आरोपी अशोक दो माह पहले पड़ोस से कमरा खाली कर छलैरा में रह रहा है। आरोपी का पीडि़त के घर आना जाना था। इसी दौरान आरोपी ने किशोरी से कहा कि वह उसके परिवार को जान से मार देगा। अगर वह परिवार को बचाना चाहती है तो छलैरा उसके कमरे पर आना पड़ेगा। पीडि़त पिता का आरोप है कि उनकी 14 वर्षीय बेटी पिछले एक महीने से आरोपी छलैरा स्थित कमरे पर जा रही थी। आरोपी ने वहां उसके साथ एक माह तक दुष्कर्म करता रहा।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार किशोरी घर पहुंची तो रोने लगी। जब परिजनों ने उससे रोने का कारण पूछा तो उसने सारी घटना बता दी। जिसको सुनकर परिजनों के पैरो तले जमीन खिसक गई। परिजन तुरंत बेटी को लेकर कोतवाली सेक्टर-39 पहुंचे। वहां मौजूद पुलिस अधिकारी को घटना के बारे में बताया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर किशोरी को मेडिकल परीक्षण कराते हुए रविवार को आरोपी अशोक को छलैरा से गिरफ्तार कर लिया।   
-किशोरी का मेडिकल कराया गया था। उसमें दुष्कर्म की पुष्टी हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
-राकेश भदौरिया, प्रभारी, कोतवाली सेक्टर-39

Tags:    

Similar News