बारामूला का कोई भी युवक आतंकवादी समूह में शामिल नहीं हुआ :पुलिस
पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में दो युवकों के आतंकवादी समूह में शामिल होने की खबरों का खंडन किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-04 11:27 GMT
श्रीनगर। पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में दो युवकों के आतंकवादी समूह में शामिल होने की खबरों का खंडन किया है।
पुलिस ने आज यहां कहा कि इस संबंध में सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलायी जा रही है।
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “ सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है कि बारामूला के पलहलान पाट्टन में दो युवक आतंकवादी समूह में शामिल हो गए हैं।”
उन्होंने बताया कि कि अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर ली गई है और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा,“ बारामूला का कोई भी युवक आतंकवादी समूह में शामिल नहीं हुआ है।”