मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर

 विधानसभा के चुनावी दंगल में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन कमर कसकर मैदान में उतर गया है। लोगों को जागरूक करने के लिए रोजाना जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।;

Update: 2017-01-21 18:05 GMT

गाजियाबाद।  विधानसभा के चुनावी दंगल में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन कमर कसकर मैदान में उतर गया है। लोगों को जागरूक करने के लिए रोजाना जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अब इसी कड़ी में मतदाता जागरूकता दिवस पर फेमस रेसलर गीता फोगाट और बबीता नागर कविनगर रामलीला मैदान पहुंचकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेंगी।

सीडीओ कृष्णा करुणेश ने बताया कि 25 जनवरी को जनपद स्तर पर एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कविनगर रामलीला मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 15 हजार बच्चे एक साथ चुनाव का लोगो बनाएंगे। साथ ही शाम को कैंडल जलाकर लोगों को मतदान करने का संकल्प दिलाया जाएगा। सीडीओ ने बताया कि इसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर रेसलर गीता फोगाट अथवा बबीता नागर को बुलाया जा रहा है।

फिलहाल गीता फोगाट से बात हो चुकी है,गाजियाबाद आने का उनका कार्यक्रम लगभग तय है। सीडीओ ने बताया किसी भी वजह से यदि गीता फोगाट का कार्यक्रम टलता है तो बबीता नागर का कार्यक्रम तय किया जाएगा। बता दें कि गीता फोगाट कॉमनवेल्थ गेम्स में रेसलिंग में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर हैं। जबकि बबीता नागर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल हासिल किया है।

निर्वाचन आयोग की ओर से दोनों को चुनाव एंबेस्डर बनाया गया है। सीडीओ ने बताया कि 25 जनवरी को जब कविनगर रामलीला मैदान में हजारों की संख्या में युवा मतदाता मौजूद रहेंगे। रेसलर खिलाड़ियों का संबोधन उनमें नई ऊर्जा का संचार करेगा। इससे वोट डालने के प्रति युवा यदि जागरूक हो जाते हैं तो वे अपने साथ दस-बीस लोगों को जरूर जागरूक करेंगे। ऐसे में गाजियाबाद में मतदान प्रतिशत बढ़ने की पुरजोर संभावना रहेगी।

बता दें ने जिला प्रशासन क्रिकेटर सुरेश रैना को पहले ही चुनाव एंबेस्डर बना चुका है। सुरेश रैना के नाम से वोट अपील करते हुए पोस्टर, बैनर, फ्लैक्स और हॉट एयर बैलून शहर में जगह-जगह  लगाए जा रहे हैं।
    'आई विल वोट की मानव श्रृंखला बनाएंगे बच्चे

मतदाता जागरूकता दिवस पर कविनगर रामलीला मैदान में मंच के  सामने तीन हजार की संख्या में बच्चे निर्वाचन आयोग का लोगो तिरंगे के रंग में बनाएंगे। इससे कुछ दूरी पर बच्चे 'आई विल वोट की मानव श्रृंखला बनाएंगे। सभी बच्चे राष्ट्रीय ध्वज के तीनों रंग के यूनिफार्म में होंगे।

Tags:    

Similar News