गठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं: त्यागी
जनता दल (यू ) के महासचिव के सी त्यागी ने आज कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही गठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं है और वह अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी;
नयी दिल्ली। जनता दल (यू ) के महासचिव के सी त्यागी ने आज कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही गठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं है और वह अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी ।
त्यागी ने कहा कि बिहार में जनता दल (यू) राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस का गठबंधन मजबूती से काम कर रहा है और उसे किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है । श्री कुमार को सुशासन के लिए जाना जाता है तथा वह पूरी ईमानदारी से जन समस्याओं के समाधान के लिए कार्य कर रहे हैं। गठबंधन प्रमुख श्री कुमार सुशासन के लिए कोई समझौता नहीं करने वाले हैं ।
चारा घोटाले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के विरुद्ध उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर उन्होंने कहा कि अदालत का फैसला उन्हें स्वीकार है। कानून अपना काम कर रहा है, उसे करने दीजिये।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर अफवाह की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह बिहार में कभी शहाबुद्दीन, कभी राजबल्लभ यादव और कभी मनोरमा देवी मामले को उठा कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करती रहती है। बिहार राजनीतिक तौर पर एक परिपक्व राज्य है और वहां के लोग अफवाह की राजनीति में नहीं आने वाले हैं ।