राज्य में बाढ़ का कोई खतरा नहीं: एसआरसी
ओडिशा सरकार ने मंगलवार को कहा कि महानदी व बैतरणी में बाढ़ का कोई खतरा नहीं;
भुवनेश्वर । ओडिशा सरकार ने मंगलवार को कहा कि महानदी व बैतरणी में बाढ़ का कोई खतरा नहीं है। इन नदियों में जलस्तर घट रहा है। विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) विष्णुपद सेठी ने कहा कि बैतरणी नदी में बाढ़ का पानी जो अखुआपाड़ा में खतरे के स्तर से थोड़ा ऊपर हो गया था, पहले ही कम हो चुका है और यह खतरे के निशान से नीचे है।
सेठी ने कहा कि कटक के मुंडाली बैराज से पानी के छोड़े जाने में उल्लेखनीय कमी आई है।
एसआरसी ने कहा कि महानदी में सोमवार को मुंडाली से कुल 7.30 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। अब मुंडाली से छोड़ जाने वाला बाढ़ का पानी घटकर 4.47 लाख क्यूसेक हो गया है, इसे मंगलवार को सुबह 9 बजे रिकॉर्ड किया गया।
उन्होंने कहा कि प्रमुख नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं।
सीजन के पहले बाढ़ के पानी को हीराकुंड बांध से मंगलवार को छोड़ा गया। जलाशय में पानी के स्तर को कम करने के लिए बांध के 15 जल द्वारों को दिन में खोला गया।
उन्होंने कहा कि हीराकुंड बांध के बाढ़ के पानी को मुंडाली पहुंचने में करीब 36 घंटे लगेंगे और इसके बाद बैराज में जल स्तर कम होगा।
सेठी ने कहा, "इसलिए स्थिति सामान्य होने के तरफ लौट रही है। इसे ध्यान में रखते हुए हम अब राज्य में बाढ़ का खतरा नहीं देख रहे हैं।"