गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का कोई प्रस्ताव नहीं

सरकार ने कहा है कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने से संबंधित कोई प्रस्ताव उसे प्राप्त नहीं हुआ है;

Update: 2017-08-08 14:55 GMT

नयी दिल्ली। सरकार ने कहा है कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने से संबंधित कोई प्रस्ताव उसे प्राप्त नहीं हुआ है।  केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि गृह मंत्रालय को अभी तक ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं मिला है जिसमें गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का अनुरोध या मांग की गई हो। 

उन्होंने कहा कि तथापि संविधान के अनुच्छेद 246(3) के तहत केन्द्र और राज्यों के बीच विधायी शक्तियों के विभाजन के अंतर्गत पशुओं का संरक्षण एक ऐसा मामला है जिसपर राज्यों को कानून बनाने की विशिष्ट शक्तियां प्राप्त हैं। 

Tags:    

Similar News