किसान के सामने कोई शक्ति नहीं खड़ी हो सकती ,कानून तो वापस लेना ही होगा- राहुल गांधी

आज गुरुवार को राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला;

Update: 2020-12-24 12:46 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन का आज 29वां दिन है। आज गुरुवार को राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। जी हां आज केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को वापस लेने और किसानों की समस्याओं को लेकर राहुल गांधी समेत तीन कांग्रेसी नेता राष्ट्रपति से मिले। राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात की और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।

राहुल गांधी ने कहा, 'राष्ट्रपति से हमने कहा है कि इन कानूनों से किसानों को नुकसान होने वाला है, देश को दिख रहा है कि किसान कानून के खिलाफ खड़ा है। मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि किसान हटेगा नहीं, जबतक कानून वापस नहीं होगा तबतक कोई वापस नहीं जाएगा।"

राहुल गांधी ने आगे कहा प्रधानमंत्री हर स्तर से देश को कमजोर रहे हैं,मजदूरों को मार रहे हैं,किसानों को मार रहे हैं और लोगों को आपस में लड़ा रहे हैं। पीएम मोदी के सामने जो खड़ा होता है उसके लिए वो बुरा भला बोलते हैं। किसान खड़े होते हैं तो उन्हें आतंकवादी बोलते हैं,मजदूर खड़े होते हैं तो उन्हें आतंतवादी बोलते हैं।

उन्होंने आगे कहा "कोई भी इस सरकार के खिलाफ खड़ा होता तो उसे आतंकवादी बता दिया जाता है। कल को मोहन भागवत उनके सामने खड़े हो जाएंगे तो वो उन्हें भी आतंकवादी बता देंगे।"

राहुल गांधी यहीं नहीं रुके उन्होंने साफ कहा कि मोदी सरकार देश के कृषि सिस्टम को ही खत्म करना चाहती है और इसका फायदा वह उन चंद उद्योगपतियों को देना चाहती है।  आखिरी में राहुल गांधी ने साफ कहा कि किसान के सामने कोई भी शक्ति नहीं खड़ी हो सकती है। अगर सरकार ये सोच रही हो की ये किसान वापस चले जाएंगे तो ऐसा नहीं होगा। ये किसान ठंड में अपने अधिकार के लिए यहां डटे है, वो समस्याओं को झेल रहे हैं , मर रहे हैं लेकिन सरकार आख बंद करे बैठी हुई है। राहुल गांधी ने साफ कहा कि सरकार संसद का संयुक्त सत्र बुलाए और इन कानूनों को तुरंत वापस लें।

राहुल गांधी ने चीन के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा चीन ने भारत की हज़ारों किलोमीटर जमीन छीन ली है, PM उनके बारे में क्यों नहीं कहते? एक तरफ आप सिस्टम को तोड़ रहे हो, किसान,मज़दूर को मार रहे हो और बाहर से ताकतें देख रही हैं, कह रही हैं कि नरेंद्र मोदी हिन्दुस्तान को कमजोर कर रहा है, हमारे लिए अच्छे अवसर बनने जा रहे। 

आपको बता दें कि राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद और अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति को 2 करोड़ हस्ताक्षर का ज्ञापन सौंपा है।

Tags:    

Similar News