निकट भविष्य में कन्नड़ फिल्म करने की कोई योजना नहीं: श्रुति हासन
अभिनेत्री श्रुति हासन ने शनिवार को कहा कि उनकी निकट भविष्य में कन्नड़ फिल्म करने की कोई योजना नहीं है;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-07 16:53 GMT
चेन्नई। अभिनेत्री श्रुति हासन ने शनिवार को कहा कि उनकी निकट भविष्य में कन्नड़ फिल्म करने की कोई योजना नहीं है। श्रुति ने ट्वीट कर कहा, "मैं स्पष्ट कर रही हूं कि निकट भविष्य में कन्नड़ फिल्म करने की कोई योजना नहीं है और इस संबंध में मेरी किसी से कोई चर्चा नहीं हुई है।"
श्रुति की आखिरी फिल्मों में राजकुमार राव अभिनीत 'बहन होगी तेरी' और तेलुगू फिल्म 'कटामारायाडू' है। श्रुति ने अभी तक कन्नड़ या मलयालम फिल्म में काम नहीं किया है। उन्हें जल्द ही कमल हासन की बहुभाषी कॉमेडी फिल्म 'साबाश नायडू' में देखा जाएगा।