पीएफ में अंशदान प्रतिशत कम करने की कोई योजना नहीं
भविष्य निधि (पीएफ) के अंशदान प्रतिशत को कम करने की अटकलों को केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया है। सरकार ने कहा है कि ऐसी कोई योजना नहीं है;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-03 00:48 GMT
नई दिल्ली। भविष्य निधि (पीएफ) के अंशदान प्रतिशत को कम करने की अटकलों को केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया है। सरकार ने कहा है कि ऐसी कोई योजना नहीं है। कर्नाटक के सांसद भगवंत खुबा ने पीएफ में अंशदान को लेकर सोमवार को लोकसभा में लिखित सवाल किया था। उन्होंने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार से पूछा था, "क्या यह सच है कि सरकार कुछ पेशेवरों के लिए भविष्य निधि के अंशदान प्रतिशत को कम करने की योजना बना रही है और यदि हां तो ब्यौरा क्या है?"
उन्होंने यह भी पूछा था कि क्या सरकार पीएफ में कम अंशदान करने वालों की सूची में कामकाजी महिलाओं और दिव्यांग पेशेवरों को भी शामिल करने की योजना बना रही है?
गंगवार ने इस सवाल का सिर्फ एक लाइन में लिखित जवाब देते हुए कहा, जी नहीं।