विरोध प्रदर्शन या धरने में हिंसा के लिये कोई जगह नही: मायावती
बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा कि विरोध प्रदर्शन या धरने में हिंसा के लिये कोई जगह नही;
लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा कि विरोध प्रदर्शन या धरने में हिंसा के लिये कोई जगह नही है।
सुश्री मायावती ने आज बयान जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और संभल में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा सभ्य समाज के लिये ठीक नही है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने का अधिकार किसी को नही है। किसी भी विरोध प्रदर्शन या धरने में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।
देश व व्यापक जनहित में केन्द्र को चाहिए कि वह नए नागरिकता कानून को वापस लेकर अर्थव्यवस्था की बदहाली, बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी, रूपए की गिरती कीमत आदि की राष्ट्रीय समस्याओं को दूर करने पर ध्यान केन्द्रित करे वरना जनता इनका भी हाल सन 2014 के कांग्रेस जैसा ही करने में देर नहीं करेगी
उन्होंने कहा कि हमने हमेशा नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया है। हम शुरू से ही इसका विरोध करते रहे हैं, लेकिन अन्य पार्टियों की तरह हम सार्वजनिक संपत्ति और हिंसा को नष्ट करने में विश्वास नहीं करते हैं।
सुश्री मायावती ने कहा “मैं अपनी पार्टी के लोगों से अपील करती हूं कि इस समय में देश में आपातकाल जैसी हालात के दौरान सड़कों पर न उतरें, इसकी जगह विरोध के दूसरे तरीकों को अपना जाएं।”