कांग्रेस में गांधी परिवार के अलावा किसी अन्य को कभी सम्मान नहीं मिला: कैलाश विजयवर्गीय
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव की जयंती को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष किया;
By : एजेंसी
Update: 2021-06-30 17:51 GMT
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव की जयंती को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए आज कहा कि कांग्रेस में गांधी परिवार के अलावा किसी अन्य को न कभी सम्मान मिला है और न ही कभी मिलेगा।
कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्वीट के जरिए कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा ‘गाँधी परिवार की प्राइवेट प्रॉपर्टी काँग्रेस में गाँधी परिवार के अलावा न कभी किसी को सम्मान मिला है न मिलेगा। जो लोग सुभाषचन्द्र बोस, सरदार पटेल, लाल बहादुर शास्त्री और यहाँ तक कि फिरोज गाँधी को भी याद नहीं रखते। उन्हें पीवी नरसिम्हा राव की 100वीं जयंती भूलना कौन सी बड़ी बात है।’