वियतनाम में कोरोना का कोई नया मामला नहीं

वियतनाम में बुधवार को कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। यहां कुल मामले 1,063 हैं और इस महामारी से अबतक 35 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं;

Update: 2020-09-16 23:29 GMT

हनोई। वियतनाम में बुधवार को कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। यहां कुल मामले 1,063 हैं और इस महामारी से अबतक 35 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से बताया कि कोरोना से संक्रमित पांच मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे इस महामारी से स्वस्थ होने वालो का आंकड़ा बढ़कर 936 हो गया है।

मंत्रालय के अनुसार, इस बीच 32,400 लोगों को क्वारंटीन किया गया है और उनकी निगरानी की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News