हुबेई में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं
चीन के हुबेई प्रांत में बुधवार को कोरोना वायरस (काेविड-19) के संक्रमण का न ही कोई नया मामले सामने आया और न ही संक्रमण से किसी मौत की पुष्टि हुई
By : एजेंसी
Update: 2020-04-23 10:18 GMT
वुहान । चीन के हुबेई प्रांत में बुधवार को कोरोना वायरस (काेविड-19) के संक्रमण का न ही कोई नया मामले सामने आया और न ही संक्रमण से किसी मौत की पुष्टि हुई।
स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
प्रांत में बुधवार तक 546 बिना लक्षण वाले मामलों को चिकित्सीय निगरानी में रखा गया। प्रांतीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि वुहान में कोविड-19 के 28 रोगियों को बुधवार को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। प्रांत में 69 मरीज अभी अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से एक ही हालत बहुत खराब है और अन्य एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
हुबेई में कल तक वुहान के 50333 सहित कुल 68128 मामलों की पुष्टि हई है।