सीमाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता की आवश्यकता नहीं: राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के साथ सीमा की अवधारणा को लेकर मतभेद की बात स्वीकार करते हुये आज लोकसभा में कहा कि हमारी सेना हर चुनौती का सामना करना करने के लिए तैयार है;

Update: 2019-12-04 14:51 GMT

नयी दिल्ली।  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के साथ सीमा की अवधारणा को लेकर मतभेद की बात स्वीकार करते हुये आज लोकसभा में कहा कि हमारी सेना हर चुनौती का सामना करना करने के लिए तैयार है और सीमा की सुरक्षा को लेकर चिंता की आवश्यकता नहीं है।

सीमा सुरक्षा को लेकर हमारी सेनाएं पूरी तरह से चौकस हैं और पूरी मुस्तैदी से सीमाओं की सुरक्षा कर रही हैं।

हमारी सेनाएं किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं।

सरकार देश की सुरक्षा आवश्यकताओं के बारे में जागरूक है।

भारत-चीन सीमा पर बुनियादी ढांचा मजबूत किया जा रहा है। pic.twitter.com/N7fYmh6v9c

— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 4, 2019

सिंह ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाये जाने पर कहा कि सीमा सुरक्षा को लेकर सेना चौकस है और पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है। सेना किसी भी तरह की चुनौती से निपटने के लिए तैयार है और इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिये।

उन्होंने कहा “वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर चीन के साथ अवधारणा संबंधी मतभेद चले आ रहे हैं। दोनों पक्षों द्वारा अवधारणा की सीमा तक गश्त किया जाना आम बात है। इस कारण कभी-कभी चीनी की सेना हमारी सीमा में आ जाती है और कभी-कभी हम भी उधर चले जाते हैं। सीमा सुरक्षा को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है।”

Full View

Tags:    

Similar News