अब तक किसी लड़की ने शादी के लिए प्रपोज नहीं किया: सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान का कहना है कि उन्हें अभी तक किसी लड़की ने शादी के लिये प्रपोज नहीं किया है ;

Update: 2019-07-24 11:35 GMT

मुंबई । बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान का कहना है कि उन्हें अभी तक किसी लड़की ने शादी के लिये प्रपोज नहीं किया है। 

सलमान खान को बॉलीवुड का मोस्ट एलिजिबल बैचलर माना जाता है। सलमान करीब तीन दशक से अधिक समय से फिल्म इंडस्ट्री में हैं। सलमान का अफेयर कई अभिनेत्रियों के साथ रहा, लेकिन सलमान को आज भी इस बात का दुख है कि किसी लड़की ने भी उन्हें शादी के लिए प्रपोज नहीं किया। 

सलमान से जब पूछा गया कि फिल्म, 'भारत' में कैटरीना आपको शादी के लिए प्रपोज करती दिखायी दीं। तो क्या असल जिंदगी में कभी किसी लड़की ने प्रपोज किया है? इस पर सलमान ने मुस्कुराते हुए कहा, “ नहीं, अभी तक तो ऐसा कभी नहीं हुआ। ऐसा इसलिए क्योंकि मैं कैंडललाइट डिनर नहीं करता। कैंडललाइट में मैं यह नहीं देख पाता कि मैं खा क्या रहा हूं। लेकिन मुझे इस बात का बहुत दुख होता है कि अभी तक मुझे किसी ने शादी के लिए प्रपोज नहीं किया।”

सलमान इन दिनों फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद वह संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' के शूट में व्यस्त हो जाएंगे। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट आलिया भट्ट नजर आएंगी। 

Full View

Tags:    

Similar News