कोई प्राथमिकी नहीं, किसी अपराध का आरोप नहीं, फिलहाल जांच : चिदंबरम
एयरसेल-मैक्सिस सौदे को एफआईपीबी मंजूरी के संबंध में ईडी द्वारा की गई पूछताछ के बाद चिदंबरम ने कहा कि कोई प्राथमिकी नहीं है, किसी अपराध का आरोप नहीं है, फिलहाल एक जांच चल रही है;
नई दिल्ली। एयरसेल-मैक्सिस सौदे को एफआईपीबी मंजूरी के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई पूछताछ के बाद पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि कोई प्राथमिकी नहीं है, किसी अपराध का आरोप नहीं है, फिलहाल एक जांच चल रही है। चिदंबरम ने ट्वीट किया, "ईडी के सामने पेश हुआ। सवाल वही थे, जो फाइल में पहले से दर्ज हैं। इसलिए जवाब भी वही थे, जो फाइल में दर्ज हैं।"
उन्होंने कहा, "आधा से ज्यादा समय जवाब को बगैर त्रुटि के टाइप करने में, बयान पढ़ने में और उसपर हस्ताक्षर करने में खर्च हो गया।"
चिदंबरम ने कहा, "यह दोहराना जरूरी है कि न कोई प्राथमिकी है, न किसी अपराध का आरोप है, फिलहाल एक जांच है।"
ईडी 2006 में हुए एयरसेल-मैक्सिस सौदे को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी दिए जाने की जांच कर रहा है। उस समय वित्तमंत्री चिदंबरम थे।