एयर इंडिया में विनिवेश पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं: राजू

गरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने आज कहा कि सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया के रणनीतिक विनिवेश के तहत कितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेची जायेगी इस पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। ;

Update: 2018-02-21 16:56 GMT

नयी दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने आज कहा कि सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया के रणनीतिक विनिवेश के तहत कितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेची जायेगी इस पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। 

राजू ने आज यहाँ ऑल इंडिया वुमेन प्रेस क्लब में आयोजित ‘प्रेस से मिलिये’ कार्यक्रम में बताया कि इस संबंध में मंत्रियों के समूह को अंतिम फैसला लेना है और अभी यह तय नहीं किया गया है कि कितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेची जायेगी। 

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 02 फरवरी को नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा था कि सरकार की योजना कम से कम 51 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की है। इस बारे में पूछे जाने परराजू ने कहा कि यह सिन्हा की अपनी राय है और सरकार हर तरह की राय तथा सुझावों का स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि विनिवेश प्रक्रिया इस साल के अंत तक पूरी होने की उम्मीद है।

एयर इंडिया पर 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का ऋण है। राजू ने कहा कि एयरलाइन ‘ऋण जाल’ में फँस चुकी है और उसे पटरी पर लाने के लिए उसके प्रबंधन में बदलाव जरूरी है।

उन्होंने कहा “एयर इंडिया अच्छी एयरलाइन है, लेकिन उसकी वित्तीय स्थिति खराब है। कुछ विरासत में मिले मसले हैं। वह ऋण जाल में फँस चुकी है। उसके प्रबंधन में सुधार जरूरी है।”

Tags:    

Similar News