नो एंट्री-2 की स्क्रिप्ट तैयार, सलमान की हां का इंतजार: अनीस बज्मी

बॉलीवुड निर्देशक अनीस बज्मी का कहना है कि सुपरहिट फिल्म नो इंट्री के सीक्वल की स्क्रिप्ट तैयार है और अब फिल्म बनाने के लिये सलमान खान के हां कहने का इंतजार किया जा रहा;

Update: 2019-09-02 12:58 GMT

मुंबई । बॉलीवुड निर्देशक अनीस बज्मी का कहना है कि सुपरहिट फिल्म नो इंट्री के सीक्वल की स्क्रिप्ट तैयार है और अब फिल्म बनाने के लिये सलमान खान के हां कहने का इंतजार किया जा रहा है।

बोनी कपूर ने वर्ष 2005 में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान जैसे स्टार्स को लेकर नो इंट्री बनायी थी। काफी समय से नो एंट्री के सीक्वल का इंतजार किया जा रहा है। अब फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी ने कहा है कि उन्हें बस इस फिल्म के लिए सलमान की हां का इंतजार है। पिछले कुछ समय से इसके सीक्वल का नाम ‘नो एंट्री में एंट्री’ बताया जा रहा था। हाल में इस फिल्म की रिलीज को पूरे 14 साल पूरे होने पर बोनी कपूर ने ट्वीट कर सीक्वल के बारे में हिंट दी थी उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, ‘आज साल 2005 की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म नो एंट्री को 14 साल पूरे हो गए हैं। जल्द ही हम और ज्यादा मजेदार नो एंट्री-2 को इंजॉय करेंगे।’

#14YearsOfNoEntry today! This film holds a special place in my heart. Bohot saari yaadein judi hai isse.I would like to thank everyone who was a part of this project 🙏🏻@BeingSalmanKhan @AnilKapoor @FardeenFKhan @LaraDutta @bipsluvurself @CelinaJaitly @Esha_Deol @BoneyKapoor pic.twitter.com/XgnoyvcLKU

— Anees Bazmee (@BazmeeAnees) August 26, 2019

अनीस बज्मी ने बताया कि उन्होंने दो साल पहले ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी लिख ली है और वह बस सलमान खान और बोनी कपूर की हां का इंतजार कर रहे हैं। अनीस ने यह भी कहा कि यह फिल्म बेहद खूबसूरत बनने जा रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News