रोहित के साथ किसी तरह का मतभेद नहीं: विराट

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज साफ तौर पर बताया कि उनके और वनडे उपकप्तान रोहित शर्मा के बीच किसी तरह का कोई मतभेद नहीं

Update: 2019-07-29 19:51 GMT

मुंबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज साफ तौर पर बताया कि उनके और वनडे उपकप्तान रोहित शर्मा के बीच किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है।

विराट ने वेस्टइंडीज़ दौरे के लिये रवाना होने से पूर्व आज संवाददाता सम्मेलन में साफ तौर पर कह दिया कि टीम में कोई मतभेद नहीं है। विराट के साथ मौजूद कोच रवि शास्त्री ने इन खबरों को सिरे से बकवास करार दिया।

विश्वकप में टीम इंडिया के सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद ऐसी खबरें आने लगी थीं कि टीम में अंदरूनी मतभेद चल रहा है और विराट तथा वनडे टीम के उपकप्तान रोहित के बीच तीखे मतभेद हैं।

इन मतभेदों में विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा और रोहित की पत्नी रितिका सजदेह को भी शामिल कर लिया गया था। यह खबरें बार-बार आ रही थीं कि इन दिग्गज खिलाड़ियों की पत्नियां सोशल मीडिया पर क्रिकेटरों को अनफॉलो कर रही हैं।

भारतीय कप्तान से जब टीम में मतभेद के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया,“ पिछले कुछ दिनों में मैंने भी ऐसा सुना है। यह सबकुछ बाहर से सुनने में मिलता है।

लेकिन मैं यह बताना चाहता हूं कि यदि टीम के अंदर माहौल अच्छा नहीं होता तो पिछले दो तीन वर्षों में हम हर फार्मेट में वैसा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते जैसा हम लगातार कर रहे हैं। ड्रैसिंग रूम का माहौल बहुत अच्छा है और यही वजह है कि हमारे प्रदर्शन में निरंतरता बनी हुई है।

यह इस बात का सबूत है कि टीम में सबकुछ अच्छा है, सब एकदूसरे का भरोसा करते हैं और सम्मान करते हैं।”

रोहित के साथ मतभेद की खबरों पर विराट ने कहा,“यदि मैं किसी व्यक्ति को पसंद नहीं करता हूं तो यह बात आप मेरे चेहरे पर पढ़ सकते हैं या इसे मेरे व्यवहार में देख सकते हैं।

मैंने हमेशा रोहित की सराहना की है क्योंकि मेरा मानना है कि वह एक अच्छे व्यक्ति हैं। हमारे बीच किसी तरह का मतभेद नहीं हैं। यह अजीब सी बात है कि ऐसी खबरें आती कहा से हैं और ऐसी बातों से किसको फायदा होता है।”

विराट ने पत्रकारों को टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में आने का न्योता तक दे डाला। उन्होंने कहा,“आप आइए हमारे ड्रेसिंग रूम में और देखिए कि वहां कैसा माहौल है।

आइए और देखिए कि कुलदीप यादव के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है और महेंद्र सिंह धोनी जैसे सीनियर खिलाड़ी के साथ कितना हंसी मजाक चलता है। आप आइए तो सही।

Full View

Tags:    

Similar News