देश की अर्थव्यवस्था में काेई गिरावट नहीं : सीतारमण

 केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज स्पष्ट किया कि विश्व अर्थव्यवस्था में आई मंदी का भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं हैं और देश की अर्थव्यवस्था में कोई गिरावट नहीं है;

Update: 2019-08-23 03:21 GMT

मैसुरु। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज स्पष्ट किया कि विश्व अर्थव्यवस्था में आई मंदी का भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं हैं और देश की अर्थव्यवस्था में कोई गिरावट नहीं है।

श्रीमती सीतारमण ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि देश में बढ़ती कीमतों पर पूरी तरह नियंत्रण है और जिन क्षेत्रों में अर्थव्यवस्था में गिरावट आई थी, सरकार ने वहां वाजिब कदम उठाए हैं। इसके अलावा दो-तीन हफ्ते पहले संबद्ध संस्थाओं के साथ मिलकर इस मसले पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया था।

उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश चीन की अर्थव्यवस्था में भी गिरावट है और इसकी तुलना भारत से नहीं की जानी चाहिए। श्रीमती सीतारमण ने कहा कि विपक्षी दल जीएसटी और बेरोजगारी को लेकर जो आरोप लगा रहे हैं वे पूरी तरह बेबुनियाद हैं।

Full View

Tags:    

Similar News