त्रिपुरा में एनआरसी लागू करने के बारे में कोई निर्णय नहीं: गृह मंत्रालय
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि त्रिपुरा में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी)लागू करने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है और न ही किसी को इस बारे में कोई आश्वासन दिया गया है;
नयी दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि त्रिपुरा में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी)लागू करने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है और न ही किसी को इस बारे में कोई आश्वासन दिया गया है।
मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि मीडिया में कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि राज्य की इंडीजिनियस नेशनलिस्ट पार्टी के एक शिष्टमंडल ने गृह मंत्री से मुलाकात के बाद दावा किया है कि त्रिपुरा में भी एनआरसी लागू किये जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि ये रिपोर्ट पूरी तरह गलत तथा शरारतपूर्ण हैं।
उन्होंने कहा कि यह शिष्टमंडल पार्टी के अध्यक्ष विजय कुमार हरखवाल के नेतृत्व में गुरूवार को गृह मंत्री से मिला था लेकिन गृह मंत्री ने राज्य में एनआरसी लागू करने के बारे में किसी तरह का कोई आश्वासन उन्हें नहीं दिया था। उन्होंने कहा कि मंत्रालय साफ शब्दों में कह रहा है कि इस मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि मीडिया रिपोर्टों में श्री हरखवाल के हवाले से कहा गया है कि गृह मंत्री ने उन्हें त्रिपुरा में एनआरसी के मुद्दे पर आश्वासन दिया है।