निजी लैब का शासन से समन्वय नहीं
राजधानी सहित प्रदेश के प्रमुख जिलों में सामने आ रहे कोविड-19 के मामलों को लेकर एक नया तथ्य सामने आया है;
रायपुर। राजधानी सहित प्रदेश के प्रमुख जिलों में सामने आ रहे कोविड-19 के मामलों को लेकर एक नया तथ्य सामने आया है इसमें यह बताया जा रहा है कि प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमी क्रोन का फैलाव नहीं है क्योंकि कोरोना और नए वेरिएंट के लक्षण में काफी अंतर है इसलिए जो मामले सामने आ रहे है वह कोरोनावायरस सहित डेल्टा वेरिएंट के मामले हैं अब तक छत्तीसगढ़ में ओमी क्रोन के केवल 6 मामले सामने आए हैं शेष कोरोनावायरस मामले हैं।
वही यह बात भी कही जा रही है कि सरकारी और निजी लैब में सैंपल जांच को लेकर समन्वय की स्थिति नहीं है क्योंकि अधिकांश लैब सैंपल जांच के बाद आंकड़े शासन तक नहीं भेज रहे हैं इसलिए यह का पाना संभव नहीं है कि इस समय राज्य में वास्तविक आंकड़े क्या हो सकते हैं लेकिन एक अनुमान के अनुसार शनिवार तक 6000 मामले केवल कोरोना के थे जो संख्या में 15000 तक हो सकते हैं इसके अलावा आम लोगों को कोरोना की जांच के लिए बाजार में उपलब्ध ?250 के कोविड-19 जांच किट का उपयोग कर सुरक्षित हो सकते हैं।
इस संबंध में हमारे प्रतिनिधि ने रायपुर दवा विक्रेता संघ में सचिव एवं फार्मेसी काउंसिल मैं सदस्य अश्वनी विग से बात की तो उन्होंने संक्रमण को लेकर कई तथ्यात्मक जानकारी से अवगत कराया है उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ में विशेषकर प्रमुख जिलों में संक्रमण की स्थिति को लेकर भ्रम की स्थिति दिख रही है क्योंकि लोग आंकड़े से यह अनुमान लगा रहे हैं कि यह सभी ओमी क्रोन के मामले हैं जबकि ऐसा नहीं है उक्त आंकड़े वाले सभी मामले कोरोनावायरस से जुड़े हैं क्योंकि कोरोनावायरस और नए वेरिएंट ओमी क्रोम के लक्षण में अंतर है कोरोना के लक्षण में जहां बुखार सर्दी खांसी के साथ गले में खराश और सिर दर्द प्रमुख लक्षण थे वही उम्मीद क्रोन में यह लक्षण काफी मामूली है जो जो आमतौर पर लोगों को पता भी नहीं चल पा रहे हैं सामान्य बुखार जैसे लक्षण ओमी क्रोन के लक्षण है इसमें हाथ पैर में दर्द और बुखार प्रमुख लक्षण हैं इससे पहले दूसरी लहर में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट डेल्टा ने काफी परेशानी किया था इसमें जो लक्षण थे उस में मरीजों को सांस लेने में तकलीफ के मामले अधिक थे इसलिए ज्यादातर लोग हॉस्पिटल में भर्ती हो रहे थे अभी ओमी क्रोन में सांस की तकलीफ है सामने नहीं आई है
इसीलिए ज्यादातर मरीज घर पर आइसोलेट होकर उपचार कर रहे हैं और ऑक्सीजन लेवल का कोई खतरा नहीं है इसके पीछे एक और बात प्रमुखता से है क्योंकि दूसरी लहर के पहले तक ज्यादातर लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ था इस बार अधिकांश लोग वैक्सीनेशन करा चुके हैं इसलिए इस नए वेरिएंट से लोगों को कम खतरा है और लक्षण भी एकदम मामले सामने आ रहे हैं यही वजह है कि ज्यादातर मरीज 3 से 4 दिन में स्वस्थ होने की स्थिति में आ रहे हैं और घर पर आइसोलेट होकर आसानी से उपचार प्राप्त कर सक रहे हैं लेकिन फिर भी आप लोगों को इस बात पर ध्यान देना होगा कि संक्रमण की स्थिति धीरे-धीरे बढ़ सकती है इसलिए कोविड-19 की जांच की किट बाजार में उपलब्ध है जिसकी कीमत ?250 है और सरकार से मान्यता प्राप्त है यह किट लेने से आपका पूरा विवरण लिया जाता है तो जानकारी सरकार तक रहती है
इसलिए जो लोग घबराहट या डर के चलते या शर्म के कारण साथ में संक्रमण से बचने के कारण ऐसे किट का उपयोग कर सकते हैं और अपना बचाव कर सकते हैं उन्होंने कहा कि अभी यह भी स्थिति है कि जिले में कई परिवार पूरे संक्रमण के से घिरे हो सकते हैं लेकिन जानकारी नहीं दी जा रही है उन्होंने बताया कि ओमी क्रोन के सैंपल की जांच के लिए छत्तीसगढ़ में व्यवस्था नहीं है इसलिए उनका सैंपल रेंडम ली लेने के बाद उड़ीसा के भुनेश्वर में स्थित लैब में परीक्षण के लिए भेजा जाता है पिछले दिनों जो 6 मामले सामने आए हैं ओमी क्रोन के उसमें एक प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का प्रकरण था और चार लोग विदेश से आए थे वह इसमें वैरिंट से संक्रमित पाए गए थे।
श्री विग ने यह भी बताया कि कोरोनावायरस और ओमी क्रोम के लक्षणों को लेकर कोई बहुत स्पष्टता की स्थिति भी नहीं है इसलिए लोगों को सतर्कता और कोविड-19 के नियमों का पालन खासतौर पर करना चाहिए टाटा ने अवश्य एक जांच मशीन का निर्माण कर लिया है जिसे आरटी पीसीआर कहा जाता है लेकिन इस मशीन को अभी तक सरकार से मान्यता नहीं मिली है इसलिए छत्तीसगढ़ के दवा बाजार में इसकी उपलब्धता नहीं है सरकार से मान्यता मिलते ही इस मशीन का भी प्रयोग ओमी क्रोन के लक्षणों की जांच के लिए किया जा सकता है कोरोनावायरस के लक्षणों की जांच के लिए यह भी बातें रही है कि अधिक उम्र वाले लोग बच्चे महिलाएं को केंद्र तक ले जा पाना संभव नहीं हो पाता है और कई बार शर्म के कारण भी मरीज नहीं पहुंच पाते हैं ऐसी स्थिति में माई लैब द्वारा तैयार कोविड-19 जांच किट का उपयोग घर पर रहकर कर सकते हैं और सुरक्षित हो सकते हैं
जानकारी छुपाना हो सकता है खतरनाक
इस बारे में दवा विक्रेता संघ के सचिव ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो लोग आइसोलेट होकर इलाज प्राप्त कर रहे हैं और कोरोनावायरस के संक्रमण की जानकारी शासन को नहीं दे रहे हैं या चिकित्सा लाभ नहीं ले रहे हैं वह जोखिम में जा सकते हैं इसलिए आप लोगों को इस बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है सरकार की मशीनरी का उपयोग करते हुए लैब और चिकित्सालय में जाकर जांच कराएं और अपने आप को सुरक्षित करने की दिशा में आगे लेकर जाएं तभी संक्रमण के परसेंटेज को कम किया जा सकता है
रिकवरी दर अधिक
उन्होंने कहा कि इस बार कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमी क्रोन को लेकर यह कहा जा सकता है कि लोगों के वैक्सीनेशन के कारण रिकवरी दर काफी अधिक है आप आप लोगों से अनुमान लगा सकते हैं क्योंकि काफी अधिक रिकवरी रेट के साथ लोग स्वस्थ हो रहे हैं।