न्यायालय परिसर से फरार हुए कैदी का सुराग नहीं
न्यायालय परिसर से भागे दो कैदी मेें से एक कैदी अभी भी पुलिस की पकड से बाहर है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही;
तखतपुर। न्यायालय परिसर से भागे दो कैदी मेें से एक कैदी अभी भी पुलिस की पकड से बाहर है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है, पुलिस को अंदेशा है कि वह अपने गृह ग्राम गया होगा इसलिए वहां भी पुलिस तैनात कर दी गई है, वहीं कैदियों के फरार होने पर पुलिस अधीक्षक ने साथ आने वाले तीनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया है।
विदित हो कि लूट के दो आरोपी को व्यवहार न्यायालय तखतपुर में पेशी के लिए केन्द्रीय जेल बिलासपुर के पुलिस वाहन द्वारा लाया ुगया था, जिसमें वाहन लगभग 11.30 बजे कोर्ट परिसर के बाहर कैदी और आरक्षक को छोडकर वाहन मुंगेली चली गई, वाहन निकलने के बाद कैदियों ने लघुशंका जाने की बात कहे जिस पर आरक्षक दोनों कैदियों को वहीं लघुशंका के लिए लेकर गया और आरक्षक कोर्ट वारंट पढने लगा तभी लघु शंका से उठकर दोनो कैदी पार्थो बाला पिता श्रवण बाला उम्र 24 वर्ष एवं अमरपुर नयापारा पण्डरिया निवासी संपत साकत उर्फ बंटी पिता किशन साकत उम्र 22 वर्ष, आरक्षक माईकल एक्का को जोर से धक्का देकर भाग निकले।
कैदियों के भागने पर पुलिस महकमे में हडकंप मच गया, वहीं स्थानीय पुलिस भी पूरी दल बल के साथ कै दी की तलाश में जुट गये जिसमें एक कैदी पार्थो बाला को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड लिया वहीं दूसरा कैदी भाग निकलने में कामयाब हो गया।
दूसरे दिन भी पुलिस फरार कैदी की सरगर्मी तलाश कर रही है, वहीं पुलिस अधीक्षक ने कैदियों के भागे जाने पर साथ आने वाले तीन आरक्षक माईकल एक्का, मनीष सोलंकी एवं विष्णु कश्यप को निलंबित कर दिया है। पुलिस ने अभिरक्षा से भागने के मामले में दोनों कैदियों के विरूद्ध भादवि की धारा 224 अपराध पंजीबद्ध किया है।