ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी बच्चे की मौत नहीं: स्वास्थ्य मंत्री

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ़ हर्षवर्धन ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण देश में किसी बच्चे की मौत नहीं हुयी है।;

Update: 2020-03-17 15:24 GMT

नयी दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ़ हर्षवर्धन ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण देश में किसी बच्चे की मौत नहीं हुयी है।

स्वास्थ्य मंत्री ने प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह जबाव दिये जाने के बाद विपक्षी सदस्यों विशेषकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के सदस्य जोर जोर से बोलने लगे।आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने गोरखपुर में सरकारी अस्पताल में पिछले वर्ष हुयी मौत का मुद्दा उठाने की कोशिश की। सपा सदस्य भी इसको उठाने लगे और कहा कि गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी से ही बच्चों की मौत हुयी थी।

इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कोई बयान नहीं दिया लेकिन कहा कि अस्पतालों में विभिन्न प्रकार के उपकरणों की कमी के कारण बच्चों की मौत हुयी है। अस्पतालों की स्थिति को सुधारा जा रहा है और जहां जहां से उपरकणों की कमी की शिकायतें मिल रही है उस पर काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पांच वर्ष से कम के बच्चे की मौत में कमी आ रही है। इसके लिए उपाय किये गये हैं। जच्चा बच्चा मौत की में लगातार तीन वर्षाें में कमी आयी है और इस संबंध में जो आंकड़े दिये ग्रये हैं वे भारत के महापंजीयक की नमूना पंजीकरण प्रणाली से प्राप्त हैं।

Full View

Tags:    

Similar News