रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं

घरेलू रसोई गैस सिलिंडर के दाम लगातार दो महीने बढ़ने के बाद अगस्त में इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।;

Update: 2020-08-01 14:00 GMT

नयी दिल्ली । घरेलू रसोई गैस सिलिंडर के दाम लगातार दो महीने बढ़ने के बाद अगस्त में इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलिंडर का बाजार मूल्य 594 रुपये पर स्थिर रहा। जून और जुलाई में रसोई गैस महँगी हुई थी। इसके मूल्य की समीक्षा मासिक आधार पर की जाती है।

मुंबई और चेन्नई में भी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। कोलकाता में इसकी कीमत मुंबई में इसकी कीमत 594 रुपये और चेन्नई में 610.50 रुपये पर स्थिर रही। कोलकाता में 50 पैसे की मामूली गिरावट के साथ रसोई गैस सिलिंडर की कीमत आज से 620.50 रुपये हो गई।

 

Full View

Tags:    

Similar News