हांगकांग में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण का कोई मामला नहीं

हांगकांग में लगातार दूसरे दिन साेमवार को भी कोरोना वायरस (कोविड-19) का कोई नया मामला सामने नहीं आया।;

Update: 2020-04-27 18:21 GMT

हांगकांग। हांगकांग में लगातार दूसरे दिन साेमवार को भी कोरोना वायरस (कोविड-19) का कोई नया मामला सामने नहीं आया। पिछले सोमवार से यह चौथी बार है जब यहां कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

स्वास्थ्य सुरक्षा केंद्र (सीएचपी) ने सोमवार को स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे की रिपोर्ट के आधार पर कहा कि कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। देश में संक्रमितों की संख्या 1037 पर ही बनी हुयी है।

सीएचपी के मुताबिक रविवार को भी कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया था।

हांगकांग अस्पताल प्रशासन के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित 787 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है।

इस बीच, हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र ने कोरोना वायरस को लेकर 26 मेडिकल शोध अध्ययनों के लिए हांगकांग विश्वविद्यालय और चाइनीज यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग को सहायता के लिए 11 करोड़ 10 लाख हांगकांग डॉलर (करीब एक करोड़ 43 लाख अमेरिकी डॉलर) देने की सोमवार को घोषणा की।
 

Full View

Tags:    

Similar News