कांग्रेस के पास मैदान में उतारने नहीं बचे उम्मीदवार: नरोत्तम
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आज कहा कि उपचुनाव में किसे टिकट देना या नही देना यह उनका आंतरिक मामला है;
भोपाल । मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आज कहा कि उपचुनाव में किसे टिकट देना या नही देना यह उनका आंतरिक मामला है, लेकिन सच्चायी तो यह है कि अब उनके पास मैदान में उतारने के लिए उम्मीदवार ही नहीं बचें हैं।
श्री मिश्रा ने अपने ट्वीट के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस किसे टिकट दें या न दें, यह उन का आंतरिक मामला है। लेकिन सच तो यह है कि कांग्रेस के पास अब मैदान में उतारने के लिए उम्मीदवार ही नहीं बचें हैं। उन्होंने कहा कि ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस का सूरज अब अस्ताचल की ओर है।
राज्य के गृह मंत्री ने कहा कि कोरोना संकटकाल में भी जनता के बीच नहीं जाने वाले कांग्रेस के किसी नेता पर उनका आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं है। लेकिन कोरोनाकाल और इतनी भयावह बाढ़ में भी कांग्रेस का कोई नेता जनता के बीच नहीं दिखा। उन्होंने कहा कि वोट के लिए सिर्फ भाजपा को कोसने के बजाए कांग्रेस को जनता की सेवा भी करनी चाहिए।