कई एटीएम में राशि नही, गिरे शटर

शहर में इन दिनों लोगों को रुपए निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर की निजी और शासकीय बैंकों के एटीएम में रुपए खत्म होने से लोग भटक रहे हैं;

Update: 2018-04-10 13:30 GMT

गौरेला। शहर में इन दिनों लोगों को रुपए निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर की निजी और शासकीय बैंकों के एटीएम में रुपए खत्म होने से लोग भटक रहे हैं। एटीएम पर कैश खत्म होने का सूचना बोर्ड लगा रखा है। कई लोगों को उधार लेकर काम चलाना पड़ रहा है।

लोगों का मानना है कि शासन द्वारा कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए एटीएम में रुपए नहीं डाले जा रहे हैं ताकि लोग अधिक से अधिक कैशलेस ट्रांजेक्शन कर सकें लेकिन ऐसे में कई लोगों के सामने जेब में रुपए नहीं होने की समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे में दैनिक जरूरत की वस्तुएं खरीदने में लोगों को मशक्कत करनी पड़ रही है। 

बैंक उपभोक्ता अभिषेष  राजपूत, सत्तार अली व योगेंद्र चौहान ने बताया शहर में 2 से 3 दिनों से एटीएम से रुपए नहीं निकल रहे हैं। रुपए निकालने के लिए लोग एक से दूसरे एटीएम तक जा रहे हैं। बैंक में शिकायत करने के बाद भी उस पर सुनवाई नहीं की जा रही है। कुछ  एटीएम में रुपए डाले गए थे लेकिन जैसे ही लोगों को पता चलता है, एटीएम पर लंबी कतार लग जाती है।

ऐसे में लोगों को रुपए निकालने के लिए लंबी कतार में खड़े रहना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने बताया कई दिनों से एसबीआई सहित निजी बैंक के चक्कर लगा रहे हैं। इसमें रेस्ट हाउस रोड, इंदिरा चौक,  साई कॉम्प्लेक्स, तहसील सहित अन्य स्थानों पर एटीएम खाली पड़े हैं। शहर में निजी और शासकीय बैंकों के करीब 8 से 10एटीएम हैं। इसमें कई एटीएम के एसी बंद हैं। साथ ही मशीन भी पुरानी है। 

उधार लेकर चला रहे काम 
उपभोक्ताओं ने बताया नोटबंदी के बाद से उपभोक्ताओं को कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए जागरूक किया जा रहा है। लोग कैशलेस ट्रांजेक्शन के बदले बड़े नोट एटीएम से निकाल रहे हैं। इसमें सरकार लोगों को कैशलेस से जोड़ने में असफल साबित हो रही है। इसके चलते अब बैंकें भी एटीएम में कम रुपए डाल रही है ताकि लोग कैशलेस की ओर जाएं। ऐसे में इंटरनेट नहीं चलाने वाले उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं।

घर की दैनिक जरूरत के लिए लोगों को उधार लेना पड़ रहा है। चाय, दूध, सब्जी सहित अन्य सामान खरीदने में लोगों को परेशानी आ रही है। अगर दैनिक जरूरत के सामान बिक्री वालों के पास मशीन हो तो यह समस्या दूर हो सकती है लेकिन मशीन महंगी व हर ट्रांजेक्शन पर रुपए कटने के कारण वह लोग मशीन नहीं रख पा रहे हैं।  

एक मात्र एटीएम का सहारा 
स्थानीय लोगो को जैसे ही मालूम हुआ की पैसे सिर्फ एच डी एफ सी बैंक के एटीएम  से निकल रहे है तो लोग तत्काल एच डी एफ सी बैंक के एटीएम पहुचे जहा पर लोगो को नगद निकलते ही राहत की सांस ली ।

पैसे डाले जाएंगे
बैंको में रकम न जमा होने से हो रही है परेशान शनिवार को सुबह ही 64 लाख रुपये एटीएम में डाले गए थे जो शाम के पहले तक खत्म हो गये, पैसे जिस हिसाब से निकल रहे है उतने जमा नहीं होने के कारण आ रही है समस्या सोमवार को बैंक खुलते ही पैसे डाले जाएगे।
पवन कुमार, चीफ  मैनेजर एसबीआई 

Tags:    

Similar News