दो प्रकार से क्योसक से एनएमआरसी करेगा राजस्व में बढ़ोतरी

लोगों को सुविधा दिए जाने के साथ एनएमआरसी अपने राजस्व की बढोतरी के लिए इस योजना पर कार्य कर रही है;

Update: 2018-10-29 13:29 GMT

नोएडा। एनएमआरसी द्वारा मेट्रो स्टेशनों व चिन्हित स्थानों पर लगाए जाने वाले क्योसक दो प्रकार के होंगे। पहली फिक्स (एक जगह लगने वाला) दूसरी मूवेबल (एक जगह से दूसरे जगह ले जाया जाने वाला। इससे मेट्रो स्टेशन पर सफाई व्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।

एनएमआरसी के अधिकारियों के मुताबिक यह क्योसक सेक्टर-37 स्थित बोटेनिक गार्डन एनएमएआरसी डिपो के पास, नोएडा ग्रेटर नोएडा 29.7 किलोमीटर लंबे रूट पर बने स्टेशनों के कॉरिडोर व असापास के बस स्टैंड, सेक्टर-51 से ब्लू लाइन को जोड़ने वाले कॉरिडोर पर लगाने की संभावनाएं है।

इसके लिए सर्वे किया गया था। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार ही एनएमआरसी इस पर कार्य कर रही है। मेट्रो का संचालन नवम्बर माह में होगा। ऐसे में को-ब्राडिंग के अलावा स्टेशन के कॉरिडोर व आस-पास बने बस स्टैंड में क्योसक का संचालन करने से एनएमआरसी को राजस्व में बढ़ोतरी होगी।

अच्छी बात यह है कि यह लगाए जाने वाले क्योसक मूवेबल होंगे। ऐसे में स्थान के साथ यह साफ-सफाई व्यवस्था को भी सुदृढ बनाए रखेंगे। यह क्योसक सिर्फ एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन व एनएमआरसी के बस स्टॉप पर लगाए जाएंगे।

पहले चरण में बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर क्योसक लगाने पर विचार किया गया है। इसे एक ट्रायल के रूप में भी देखा जा सकता है। यहां सफल होने पर क्योसक सभी स्टेशनों पर लगाए जाएंगे।

क्योसक का आवंटन निविदा या ड्रा के जरिए किया जाएगा। इससे प्रतिमाह एनएमआरसी को राजस्व मिलेगा। साथ ही मुसाफिरों को खाने-पीने का सामान भी आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। 

Full View

Tags:    

Similar News