नीतीश को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाया जाना चाहिए : जदयू

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता एवं सांसद रामनाथ ठाकुर ने आज कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का संयोजक बनाया जाना चाहिए;

Update: 2023-12-19 21:43 GMT

पटना। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता एवं सांसद रामनाथ ठाकुर ने आज कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का संयोजक बनाया जाना चाहिए।

श्री ठाकुर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि श्री कुमार ने पिछले साल राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष को एकजुट करने की पहल की थी, जिसकी परिणति बेंगलुरु बैठक में नए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की शुरुआत के रूप में हुई। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना जरूरी है।

जदयू सांसद ने कहा, “श्री कुमार को इंडिया का संयोजक बनाया जाना चाहिए क्योंकि इससे विपक्ष को अगले लोकसभा चुनाव में बेहतर नतीजे हासिल करने में मदद मिलेगी।' उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि नई दिल्ली में इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं की बैठक के दौरान अच्छे विचारों का आदान-प्रदान होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि वर्ष 2024 में भाजपा को सत्ता से बाहर करना जरूरी है।

श्री ठाकुर ने इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार से संबंधित एक सवाल के जवाब में कहा कि गठबंधन के संयोजक के नाम की घोषणा के बाद इस मुद्दे को उठाया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि अगले लोकसभा चुनाव के बाद श्री कुमार को सर्वसम्मति से सरकार का नेतृत्व करने के लिए चुना जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News