पंडित रामानंद तिवारी की जयंती पर नीतीश ने श्रद्धांजलि दी

 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व0 पंडित रामानन्द तिवारी की जयंती के अवसर पर आज उन्हें श्रद्धांजलि दी।;

Update: 2018-03-25 17:02 GMT

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व0 पंडित रामानन्द तिवारी की जयंती के अवसर पर आज उन्हें श्रद्धांजलि दी।  राजधानी पटना के गांधी मैदान स्थित पंडित तिवारी की प्रतिमा स्थल के निकट आयोजित राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री  कुमार ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी, विधायक अरूण कुमार सिन्हा, मंटू तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता छोटू सिंह, शिव शंकर निषाद समेत कई गणमान्य लोगों ने भी उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने कीर्तन एवं देशभक्ति गीत गाये । 

Tags:    

Similar News