16 घंटे में सहयोगी बदल नीतीश फिर बने मुख्यमंत्री, चार साल बाद भाजपा की वापसी

बिहार में श्री नीतीश कुमार ने महज 16 घंटे के अंदर सहयोगी बदलकर एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली और इसी के साथ चार साल 40 दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भी सरकार में वापसी हो गई;

Update: 2017-07-27 23:29 GMT

पटना। बिहार में श्री नीतीश कुमार ने महज 16 घंटे के अंदर सहयोगी बदलकर एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली और इसी के साथ चार साल 40 दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भी सरकार में वापसी हो गई।

राजभवन के राजेन्द्र मंडपम में आयोजित समारोह में राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने श्री कुमार को मुख्यमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। इसके बाद मंत्री के रूप में एक मात्र श्री मोदी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री जे.पी.नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन के अलावा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के अलावा राजग के कई सांसद, विधायक समेत वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

श्री कुमार ने 16 जून 2013 को श्री लालकृष्ण आडवाणी की जगह श्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने से नाराज होकर भाजपा से करीब 16 वर्ष पुराना नाता तोड़ लिया था। लेकिन, चार साल 40 दिन भाजपा से अलग रहने के बाद वह फिर से उसके साथ हो गये हैं।

Tags:    

Similar News