नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर कांड में बड़े अधिकारियों को बचा रहे: तेजस्वी

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर बालिका अल्पावास गृह में बच्चियों के साथ बलात्कार के मामले को लेकर राज्य सरकार पर एक बार फिर हमला किया;

Update: 2018-08-07 12:12 GMT

पटना।  बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर बालिका अल्पावास गृह में बच्चियों के साथ बलात्कार के मामले को लेकर राज्य सरकार पर एक बार फिर हमला करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़े अधिकारियों को बचाने का आरोप लगाया है।

तेजस्वी यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा कि मुख्यमंत्री व्यवस्था में खामी होने की बात करते हैं। उन्होंने यह बताना चाहिए कि आखिर व्यवस्था देखने का काम किसका है और वह किस लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं।

उन्होंने कहा, “ नीतीश जी, आप सब दोष दूसरों पर मढ़ते है। छोटे कर्मचारियों को फंसाते है। बड़े अधिकारियों को बचाते है क्योंकि उन्हें नहीं बचाया तो वो आपकी सारी पोल खोल देंगे। ”

पत्रकार-मुज़फ़्फ़रपुर कांड कैसे हुआ?
नीतीश-System में flaws है?

नीतीश जी, आप सब दोष दूसरों पर मढ़ते है।छोटे कर्मचारियों को फँसाते है।बड़े अधिकारियों को बचाते है क्योंकि उन्हें नहीं बचाया तो वो आपकी सारी पोल खोल देंगे।

चाचा जी, System कौन देखेगा? आप किस लिए कुर्सी पर बैठे है?

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 7, 2018


 

उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर की घटना से सबक लेते हुए सरकार ने बच्चों से जुड़े सभी सुधार या कल्याण गृहों का संचालन खुद करने का फैसला लिया है। अब राज्य में बच्चों से जुड़े सभी सुधार या कल्याण गृहों का संचालन किसी भी गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) के जरिए नहीं होगा। राज्य सरकार ऐसे सुधार या कल्याण गृहों का संचालन खुद करेगी। 

Full View

Tags:    

Similar News