अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की;

Update: 2020-12-25 18:03 GMT

पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

नीतीश कुमार ने शुक्रवार को यहां एक, अणे मार्ग स्थित लोक संवाद में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें शत्-शत् नमन किया एवं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

उल्लेखनीय है कि श्री वाजपेयी की आज 96वीं जयंती है। वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे। वह हिंदी कवि, पत्रकार और एक प्रखर वक्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में एक थे, और वर्ष 1968 से 1973 तक उसके अध्यक्ष भी रहे। वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संस्थापक में से एक थे। उनका जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्‍वालियर में हुआ था।

Tags:    

Similar News