राजनीतिक बदले की भावना से काम करते हैं नीतीश कुमार: अरुण श्रीवास्तव

लोकतांत्रिक जनता दल के महासचिव अरुण श्रीवास्तव ने जनता दल (यू) के प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राजनीतिक बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इससे उनकी घटिया सोच का;

Update: 2018-06-07 16:15 GMT

नयी दिल्ली।  लोकतांत्रिक जनता दल के महासचिव अरुण श्रीवास्तव ने जनता दल (यू) के प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राजनीतिक बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इससे उनकी घटिया सोच का पता चलता है ।

श्रीवास्तव ने यहां एक बयान में कहा कि पार्टी के पूर्व वरिष्ठ नेता शरद यादव की सदस्यता का मामला दिल्ली उच्च न्यायालय में चल रहा है और इस पर जल्दी सुनवाई भी हाेने वाली थी, लेकिन राज्यसभा के सदस्य के नाते मिले उन्हें आवासीय सुविधा से वंचित करने के लिए उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका दाखिल करके कुमार ने न केवल ओछी राजनीति का परिचय दिया है, बल्कि यह उनकी राजनीतिक बदले की भावना से कार्य करने का सूचक भी है। उन्होंने कहा कि यह कोई ऐसा मामला नहीं था जिसके लिए आनन-फानन में न्यायालय का सहारा लिया जाये । 

उन्होंने आरोप लगाया कि एक समय कुमार भी पटना में दो सरकारी आवास रखे हुए थे तब उन्हें यह अनुचित नहीं लग रहा था और यादव वैध तरीके से सरकारी आवास में रह रहे हैं तो उनके खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जा रहा है ।  उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने  यादव को फौरी राहत देते 12 जुलाई तक सरकारी आवास में रहने की अनुमति दी है। 

Full View

Tags:    

Similar News