नीतीश कुमार देश के सबसे डरपोक मुख्यमंत्री: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने राज्य में अपहरण, लूट और हत्या की घटनाओं को लेकर सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर हमला करते हुए कुमार को देश का सबसे डरपोक मुख्यमंत्री बताया है।;
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के युवा नेता तेजस्वी यादव ने राज्य में अपहरण, लूट और हत्या की घटनाओं को लेकर सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर हमला करते हुए कुमार को देश का सबसे डरपोक मुख्यमंत्री बताया है।
यादव ने ‘न्याय यात्रा’ पर निकलने से पूर्व सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर मुख्यमंत्री पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, “नीतीश कुमार जी बिहार में प्रतिदिन हो रही अपहरण, लूट और हत्याओं की घटनाओं पर अपना मुँह खोलिए।
मौनी बाबा मत बनिए। जगाइये अपनी अंतरात्मा को। मासूम बच्चों ने क्या बिगाड़ा है। आप सुधारिए अपने भ्रष्ट प्रशासन और सोच को। शराबबंदी के हैंगओवर से बाहर निकलिए और सिस्टम को दुरुस्त कीजिये।”
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश में इतना डरपोक मुख्यमंत्री कहीं भी नहीं होगा, कोई भी नहीं होगा।
गया में तीन मासूम बच्चों का अपहरण, फिर बलात्कार और अंत में हत्या कर दी गयी।
लोगों के रोष और आक्रोश को देखकर सीएम हवाई अड्डे से ज़िला मुख्यालय तक भी जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।हवाई अड्डे पर ही बैठक कर उलटे पाँव भाग लिए।