बिहार : नीतीश जदयू विधानमंडल दल के नेता चुने गए
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एकबार फिर जनता दल (युनाइटेड) विधानमंडल दल का नेता चुन लिया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2020-11-15 14:00 GMT
पटना, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एकबार फिर जनता दल (युनाइटेड) विधानमंडल दल का नेता चुन लिया गया है। बिहार के मुख्यमंत्री आवास पर जदयू के नवनिर्वाचित विधायकों और विधान पार्षदों की रविवार को हुई बैठक में पार्टी के अध्यक्ष नीतीश कुमार को एकबार फिर से विधानमंडल दल का नेता चुन लिया गया।
इसके साथ ही यह तय है कि नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में भी उन्हें नेता चुन लिया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक राजग विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर चल रही है। इसके बाद राजग में शामिल सभी घटक दल के नेता राजभवन जाएंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।