नीतीश कुमार ने  विधायक निधि की राशि में 1 करोड़ बढ़ाए जाने की घोषणा की

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत प्रत्येक विधायक और विधान पार्षद को अपने क्षेत्र के विकास के लिए मिलने वाली राशि में एक करोड़ रुपये बढ़ाए जाने की;

Update: 2018-07-26 18:40 GMT

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना (विधायक निधि) के तहत प्रत्येक विधायक और विधान पार्षद को अपने क्षेत्र के विकास के लिए मिलने वाली राशि में एक करोड़ रुपये बढ़ाए जाने की घोषणा की। विधायकों और विधान पार्षदों को यह राशि मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के तहत अपने क्षेत्र में खर्च करने के लिए दी जाती है। 

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना, जिसे विधायक फंड भी कहा जाता है, में एक करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधायक व विधान पार्षद को पूर्व में प्रतिवर्ष अपने क्षेत्र के विकास के लिए दो करोड़ रुपये मिलते थे, अब उन्हें प्रतिवर्ष तीन करोड़ रुपये मिलेंगे। 

उन्होंने कहा कि इससे विधायक अपने क्षेत्र में अपनी इच्छा के अनुसार ज्यादा विकास के कार्य करवा सकेंगे। 

मोदी ने कहा कि क्षेत्रीय विकास योजना के तहत अब कुल 954 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 

वर्ष 2010 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायक फंड को ही खत्म कर दिया था। विधायकों के दबाव पर इसे बाद में 'मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना' नाम से शुरू किया गया था। 

Tags:    

Similar News