नीतीश ने पिपरा में क्रियान्वित योजनाओें का किया निरीक्षण
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल-जीवन-हरियाली यात्रा के क्रम में आज पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज प्रखण्ड के पिपरा गांव में क्रियान्वित जनकल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण किया;
मोतिहारी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल-जीवन-हरियाली यात्रा के क्रम में आज पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज प्रखण्ड के पिपरा गांव में क्रियान्वित जनकल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण किया।
श्री कुमार ने निरीक्षण के क्रम में एक करोड़ पच्चीस लाख चैंतीस हजार रुपये की लागत से बनने वाले पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत परिसर में नवनिर्मित जलाशय एवं मनरेगा पार्क का उद्घाटन किया। साथ ही पंचायत सुविधा केंद्र के माध्यम से लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के तहत उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में भी जानकारी हासिल की। उन्होंने ने पंचायत में ठोस द्रव्य अपशिष्ट प्रबंधन हेतु तैयार किए गए वाहनों का भी अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री ने आदर्श पंचायत पिपरा के भ्रमण के क्रम में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत ड्रिप सिंचाई का अवलोकन किया एवं स्थानीय किसानों से उनके अनुभव को जाना। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित डंपिंग यार्ड में कार्यरत स्वच्छाग्रहियों से भी बातचीत की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री सह पूर्वी चम्पारण के प्रभारी मंत्री विनोद नारायण झा, सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह, विधायक राजू तिवारी, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।