शरद यादव पर नीतीश गुट हमलावर

 जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश कटियार ने शरद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वरिष्ठ नेता शरद यादव को हटाया नहीं गया, वो खुद पार्टी छोड़कर गए हैं;

Update: 2017-09-17 18:23 GMT

नई दिल्ली।  जब से शरद यादव ने नीतीश के खिलाफ बगावती तेवर बुलंद किए है...तब से पूरी नीतीश ब्रिगेड शरद यादव पर हमलावर है, कभी वरिष्ठ नेता केसी त्यागी राज्यसभा सदस्यता छीनने की धमकी देते है, तो कभी राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश कटियार उन पर मनमानी करने का आरोप लगाते है। आज तो पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने शरद यादव को लालटेन संभालने की सलाह तक दे डाली है।

 जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश कटियार ने शरद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वरिष्ठ नेता शरद यादव को हटाया नहीं गया, वो खुद पार्टी छोड़कर गए हैं। उन्होंने अपनी मनमानी करने के लिए पार्टी का साथ छोड़ा है, अब तो चुनाव आयोग ने भी उनके दावे को निरस्त कर दिया है, इसीलिए अब उनकी राज्यसभा सदस्यता जाना भी तय है, जेडीयू पर नीतीश का हक बताते हुए उन्होंने कहा कि जेडीयू के ज्यादातर सांसद-विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं और इस बात की जानकारी हमने चुनाव आयोग को भी दे दी है।

अखिलेश कटियार ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमारा शपथ-पत्र स्वीकार कर लिया है, अब एक महीने में ही शरद यादव की सदस्यता छिन जाएगी। अखिलेश कटियार के साथ-साथ पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी बागी शरद यादव पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि शरद यादव तेजस्वी और तेज प्रताप के पॉलिटिकल अंकल हैं। इसलिए बेतुकी बातें बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि शरद यादव को मेरी व्यक्तिगत सलाह है कि उम्र के अंतिम पड़ाव में लालू का जब सारा परिवार जेल चला जाएगा, तब वो उनकी संपत्ति के रखवाले बन जाएं और लालटेन संभाल लें ।
 


 

Tags:    

Similar News