भाजपा नेता का आत्मसमर्पण नीतीश सरकार की नाकामी: तेजस्वी

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर सड़क हादसे के आरोपी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मनोज बैठा के आत्मसमर्पण को नीतीश सरकार की नाकामी करार दिया;

Update: 2018-02-28 11:38 GMT

पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर सड़क हादसे के आरोपी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मनोज बैठा के आत्मसमर्पण को नीतीश सरकार की नाकामी करार दिया और कहा कि नौ मासूम बच्चों का हत्यारा घटनास्थल के पास ही कई दिनों तक अपना इलाज करवाता रहा लेकिन बिहार पुलिस उसे गिरफ्तार करने में नाकाम रही।

यादव ने आज यहां ट्वीट कर कहा, “नीतीश कुमार की क़ानून व्यवस्था नंगी हो गई है। मासूमों का हत्यारा नशेड़ी भाजपाई नेता मनोज बैठा घटनास्थल के आसपास चार दिन से अपना ईलाज करवा रहा था लेकिन नीतीश कुमार की पुलिस उसे ढूंढ नहीं पाई।भगवान भरोसे बिहार चल रहा है।नीतीश कुमार को अपनी नाकामी पर माफ़ी माँगनी चाहिए।”

एक अन्य ट्वीट में यादव ने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, “मैंने पहले ही कहा था नौ मासूम बच्चों का हत्यारा भाजपा नेता मनोज बैठा उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और उसके गैंग के संपर्क में था।

नीतीश कुमार उसे जानबुझ कर बचा रहे थे।अब उससे आत्मसमर्पण करवा दिया है जिससे जांच में अब शराब पीने की पुष्टि नहीं होगी।

Tags:    

Similar News