वोटबैंक की राजनीति के चक्कर में नीतीश ने शिक्षा व्यवस्था का बंटाधार कर दिया: तेजस्वी

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य में शिक्षा के गिरते स्तर के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराया;

Update: 2018-06-13 18:03 GMT

पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य में शिक्षा के गिरते स्तर के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराया और कहा कि वोटबैंक की राजनीति के चक्कर में मुख्यमंत्री ने शिक्षा व्यवस्था का बंटाधार कर दिया है।

 यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, “ नीतीश जी ने शिक्षा व्यवस्था का बँटाधार कर दिया। वोट बैंक बनाने के चक्कर में अब अध्यापक बनने के लिए कोई लिखित परीक्षा और साक्षत्कार नहीं होगा। बस डिग्री दिखाओ, नौकरी पाओ। उसका अंत परिणाम क्या हुआ। आपके 13 साल के राज मे कभी नियमित बहाली क्यों नहीं हुई। शिक्षा में गुणवत्ता बची ही नहीं।”

नीतीश जी ने शिक्षा व्यवस्था का बँटाधार कर दिया।वोटबैंक बनाने के चक्कर में कहा, अध्यापक बनने के लिए कोई लिखित परीक्षा और इंटर्व्यू नहीं होगा।बस डिग्री दिखाओ, नौकरी पाओ।उसका अंत परिणाम क्या हुआ? आपके 13 साल के राज मे कभी नियमित बहाली क्यों नहीं हुई?

शिक्षा में गुणवत्ता बची ही नहीं

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 13, 2018


 

एक अन्य ट्वीट में  यादव ने कहा, “हर वर्ष बिहार बोर्ड मनमानी करता है, धाँधली करवाता है। छात्र आवाज़ उठाते है तो ऊपर से लाठीचार्ज। नीतीश जी, जो अफ़सर परिणाम नहीं देते फिर भी उन्हें एक जगह बैठाये रखने में आपकी क्या स्वार्थसिद्धि हो रही है। बिहार जानता है आपने देशभर के स्वजातीय अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर बिहार बुला रखे है।’’ 

हर वर्ष बिहार बोर्ड मनमानी करता है, धाँधली करवाता है।छात्र आवाज़ उठाते है तो ऊपर से लाठीचार्ज।

नीतीश जी,जो अफ़सर परिणाम नहीं देते फिर भी उन्हें एक जगह बैठाये रखने में आपकी क्या स्वार्थसिद्धि हो रही है?

बिहार जानता है आपने देशभर के स्वजातीय अफ़सर डेप्युटेशन पर बिहार बुला रखे है।

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 13, 2018


 

Full View

Tags:    

Similar News