नीतीश ने जदयू सांसदों के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के सांसदों के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की;
By : एजेंसी
Update: 2023-07-03 03:01 GMT
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के सांसदों के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास एक अणे मार्ग में रविवार को जदयू के सांसदों से अलग-अलग (वन टू वन) मुलाकात की और उनके साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की। इस वन टू वन मुलाकात में जदयू के 16 लोकसभा सदस्य और राज्यसभा के चार सदस्य शामिल हुए, लेकिन जदयू नेता और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नहीं पहुंचे ।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इससे पहले बिहार विधानसभा और विधान परिषद के सदस्यों के साथ भी वन टू वन मुलाकात की थी।