नीतीश ने टोक्यो पैरालंपिक के रजत पदक विजेता निषाद को दी बधाई

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्द्धा में रजत पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी निषाद कुमार को बधाई एवं शुभकामनायें दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है;

Update: 2021-08-30 00:26 GMT

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्द्धा में रजत पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी निषाद कुमार को बधाई एवं शुभकामनायें दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

श्री कुमार ने रविवार को यहां कहा कि श्री निषाद कुमार ने पैरालंपिक खेलों में रजत पदक जीतकर ऊंची कूद स्पर्द्धा में नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिस पर हर भारतीय गौरवान्वित है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री निषाद कुमार प्रगति की ऊंचाई के शीर्ष पर पहुंचें और भारत का नाम रौशन करते रहें, ऐसी मेरी कामना है।

Full View

Tags:    

Similar News