नीतीश ने भारत की पुरूष बैडमिंटन टीम को थॉमस कप जीतने पर बधाई दी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत की पुरूष बैडमिंटन टीम को थॉमस कप जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दीं हैं;
By : एजेंसी
Update: 2022-05-16 01:10 GMT
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत की पुरूष बैडमिंटन टीम को थॉमस कप जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दीं हैं।
मुख्यमंत्री ने रविवार को अपने शुभकामना संदेश में कहा कि भारत की पुरूष बैडमिंटन टीम ने फाइनल में इंडोनेशिया की मजबूत टीम को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। अपने अथक प्रयास एवं कड़ी मेहनत भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने थॉमस कप का फाइनल जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित किया है।
श्री कुमार ने कहा कि यह जीत कई आगामी खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।